• हिंदी

Summer Skincare Tips : सनटैन को नैचुरली करें साफ, आज़माएं ये सिम्पल टिप्स

Summer Skincare Tips : सनटैन को नैचुरली करें साफ, आज़माएं ये सिम्पल टिप्स

गर्मियों में सनटैनिंग की समस्या बहुत अधिक होती है। जब, लोग समुद्र किनारे या पहाड़ों पर घूमने फिरने जाते हैं। इसी तरह वॉटर पार्क जैसी जगहों पर भी पानी में नहाने और उसके बाद धूप में घूमने से स्किन पर बुरा असर पड़ता हैं और टैनिंग बढ़ जाती है। हालांकि सनटैन से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनने और सनस्क्रीन लगाना अच्छा माना जाता है। लेकिन, अगर आपकी स्किन पर धूप अपना असर दिखा चुकी है। तो, इन घरेलू नुस्खों से उसे साफ कर सकते हैं।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : May 27, 2020 4:12 PM IST

Suntan Home Remedies: धूप में बहुत अधिक समय तक रहने से स्किन की रंगत ख़राब हो जाती है। त्वचा की ऊपरी परत सख्त और गहरी हो जाती है। इसे सनटैन (Suntan) कहते हैं। खासकर, गर्मियों में यह समस्या बहुत अधिक होती है। जब, लोग समुद्र किनारे या पहाड़ों पर घूमने फिरने जाते हैं। इसी तरह वॉटर पार्क जैसी जगहों पर भी पानी में नहाने और उसके बाद धूप में घूमने से स्किन पर बुरा असर पड़ता हैं और टैनिंग (Suntan Reasons) बढ़ जाती है। हालांकि,  सनटैन से बचने के लिए (How to prevent Suntanning) पूरे कपड़े पहनने और सनस्क्रीन (Sunscreen) लगाना अच्छा माना जाता है। लेकिन, अगर आपकी स्किन पर धूप अपना असर दिखा चुकी है। तो, इन घरेलू नुस्खों से उसे साफ कर सकते हैं। (Suntan Home Remedies in Hindi.)

सनटैन साफ करने के लिए होम रेमेडिज़ (Suntan Home Remedies):

दही और बेसन का लेप

यह सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले घरेलू नुस्खों में से एक है, जो कई स्किन प्रॉब्लम्स (Summer Skin Problems)  में काम आ सकता है। इससे, त्वचा की रंगत निखरती है और सनटैन भी साफ हो जाता है। (Suntan Home Remedies you should try ) ऐसे बनाएं बेसन और दही का फेस पैक-

  • इस पैक को बनाने के 2-2 चम्मच दही और  बेसन लें। उसमें, आधा चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और सनटैनिंग वाली स्किन पर लगाएं।
  • चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें।
  • फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए स्क्रब करें। इससे, चेहरे पर जमा डेड स्किन की परत हट जाती है।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

हमारी दादी-नानी मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) पर हमेशा से भरोसा करती रही हैं। क्योंकि, यह हर तरीके की ब्यूटी प्रॉब्लम्स को ठीक करने में मदद करती है। सनटैनिंग (Ways to remove Suntan at home) हटाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।  आप इस तरीके से बना सकते हैं मुल्तानी मिट्टी (Fuller's Earth) का फेस पैक-

Also Read

More News

  • 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में, 2 चम्मच कद्दूकस किए हुए आलू का रस मिलाएं। (Potato Juice for Beauty)
  • इसमें, कुछ बूंदें गुलाब जल या रोज़ वॉटर (Rose Water) भी मिला सकते हैं। सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे साफ करें।
  • 2 दिन में एक बार आप इस पेस्ट को लगा सकते हैं।

Hair Fall in Men: पुरुषों में तनाव से बढ़ता है हेयर फॉल, स्ट्रेस कंट्रोल करें इन आसान टिप्स के साथ

Beauty Tips for Summer: समर स्किन प्रॉब्लम्स का बेस्ट इलाज है एलो वेरा, पुरुष भी इन इज़ी तरीकों से करें इस्तेमाल

Beauty Tips For Men: न्यूट्रिशन की कमी से हो सकता है हेयर फॉल, हेल्दी बालों के लिए पुरुष अपनाएं ऐसी डायट

गर्मियों में वेट लॉस और अच्छे डायजेशन के लिए खाएं चिया सीड्स, ट्राई करें ये 5 हेल्दी रेसिपी आइडियाज़