Suntan Home Remedies: धूप में बहुत अधिक समय तक रहने से स्किन की रंगत ख़राब हो जाती है। त्वचा की ऊपरी परत सख्त और गहरी हो जाती है। इसे सनटैन (Suntan) कहते हैं। खासकर गर्मियों में यह समस्या बहुत अधिक होती है। जब लोग समुद्र किनारे या पहाड़ों पर घूमने फिरने जाते हैं। इसी तरह वॉटर पार्क जैसी जगहों पर भी पानी में नहाने और उसके बाद धूप में घूमने से स्किन पर बुरा असर पड़ता हैं और टैनिंग (Suntan Reasons) बढ़ जाती है। हालांकि सनटैन से बचने के लिए (How to prevent Suntanning) पूरे कपड़े पहनने और सनस्क्रीन (Sunscreen)