गर्मी की मार सबसे ज्यादा त्वचा को ही झेलनी पड़ती है। फोड़े-फुसिंया स्किन टैनिंग की समस्या रैशेज मुंहासे आदि से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। कई बार उमस के कारण भी त्‍वचा में तेल की मात्रा बढ़ जाती है। इससे भी कील-मुंहासे अधिक होने लगते हैं। ऐसे में त्‍वचा को अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है। गर्मी में होने वाली त्वचा से संबंधित इन समस्याओं से बचने के लिए आप केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट के इस्तेमाल से बचें। पानी को हमेशा से त्वचा के लिए बेहतर बताया गया है। यदि आप त्वचा से संबंधित इन समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं तो