गर्मी के मौसम में बालों का चिपचिपापन (Summer Hair Care) काफी हद तक बढ़ जाता है। इस वजह से बाल बहुत ज्यादा टूटने भी लगते हैं। ऐसी स्थिति में समझ ही नहीं आता कि कैसे बालों का गिरना रोंके। गर्मियों में बहुत से लोगों को बालों का चिपचिपापन (Summer Hair sweat) महसूस होता है। दरअसल गर्मी में सिर की त्वचा में पसीना अधिक आने से चिपचिपापन (sticky hair care in summer) पैदा हो जाता है। चिपचिपे बाल न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं बल्कि इससे बालों की दूसरी समस्या भी शुरू हो सकती है। इस चिपचिपाहट से सिर