Skincare Tips for youngsters: आम तौर पर कॉलेज के नए सत्र की शुरुआत उन दिनों में होती है जब सूर्य की किरणों में तपिश होती है। ऐसे में शुरुआती दिनों में अच्छी स्कीनकेयर रूटीन के साथ त्वचा को ताउम्र के लिए सही रखा जा सकता है।(Skincare Tips for youngsters in hindi) नई दिल्ली स्थित नेशनल स्कीन सेंटर के संस्थापक और सीईओ डॉ. नवीन तनेजा ने कहा कॉलेज का दौर त्वचा के लिए काफी कठिन वक्त होता है। त्वचा की उचित देखभाल अक्सर इस समय में अनदेखी की जाती है खासकर तब जब हम अपने दोस्तों के साथ सूरज की किरणों