हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। सभी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा दमकती रहे पर ऐसा होता नहीं। लोगों को अक्सर त्वचा संबंधी समस्याएं आती ही रहती हैं। इनमें से ही एक समस्या पिगमेंटेशन (Skin Pigmentation) की है। पिगमेंटेशन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। पिगमेंटेशन क्या (what is pigmentation) है क्यों होता हैऔर कितने प्रकार (Skin Pigmentation) का होता है। किस तरह से इसका इलाज (How to treat pigmentation) संभव है? क्या है पिगमेंटेशन ? पिगमेंटेशन (रंजकता) त्वचा (Skin Pigmentation) पर पड़ने वाले काले धब्बों और कहीं-कहीं से त्वचा का रंग डार्क होने (what is pigmentation)