• हिंदी

हरी इलायची से भी बढ़ती है ब्यूटी, पिम्पल के अलावा इन स्किन प्रॉब्लम्स को करती है दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

हरी इलायची से भी बढ़ती है ब्यूटी, पिम्पल के अलावा इन स्किन प्रॉब्लम्स को करती है दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका

हरी इलायची आपकी स्किन संबंधी कई समस्याओं को कम करती है। साथ ही यह स्किन को हेल्दी भी बनाती है। बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें, कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर फर्क दिखायी देने लगेगा।  

Written by Sadhna Tiwari |Updated : October 22, 2020 11:45 AM IST

Green Cardamom for Skin: इलायची एक ऐसा मसाला है जो अपनी खूश्बू के लिए चाय, खीर और अन्य व्यंजनों में मिलाया जाता है। सर्दियों में इलायची वाली चाय लोगों की सुस्ती और ख़राब (Cardamom Health benefits) मूड ठीक करती है। साथ ही इलायची (Health Benefits of Cardamom)  सेहत को अन्य कई फायदे भी पहुंचाती है। आपने भी  इस मसाले के स्वास्थ्य लाभों के बारे में शायद सुना ही होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हेल्थ बूस्ट करने के साथ हरी इलायची आपकी सुंदरता भी बढ़ाती है। (Beauty Benefits of Green Cardamom)

हरी इलायची आपकी स्किन संबंधी कई समस्याओं को कम करती है। साथ ही यह स्किन को हेल्दी भी बनाती है। बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें, कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर फर्क दिखायी देने लगेगा। (Beauty Benefits of Green Cardamom)

पिम्पल्स का नैचुरल इलाज है हरी इलायची

जिद्दी पिम्पल्स और एक्ने  अच्छे-खासे चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देता है। साथ ही पिम्पल्स जाने के बाद चेहरे पर उसके दाग (Acne Marks) भी रह जाते हैं। इन दोनों ही समस्याओं को कम करती है हरी इलायची। यह चेहरे के डार्क स्पॉट्स (Dark Spots Home Reemdies) को कम करती है। साथ ही स्किन कि डीप क्लिंजिंग करते हुए त्वचा पर बैठे बैक्टेरिया को भी खत्म करती है। यह त्वचा को निखरा और बेहतर दिखाती है। (Beauty Benefits of Green Cardamom)

Also Read

More News

घर में इलायची से बनाएं फेस पैक

  • हरी इलायची का पाउडर और शहद को समान मात्रा में मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर मौजूद पिम्पल्स और डार्क स्पॉट्स पर लगाएं।
  • रातभर इस पेस्ट को लगा रहनें दें और अगली सुबह चेहरा सादे पानी से धो लें।

रोज़ रात दूध में मिलाकर पीएं अश्वगंधा, दूर होगी कमज़ोरी, बढ़ेगी इम्यूनिटी और सेहत को होंगे ये 4 फायदे

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन स्टडी पहुंचा रही है लोगों की आंखों को नुकसान, बढ़ रही है कम्प्यूटर विज़न सिंड्रोम की समस्या

वजन घटाने और अर्थराइटिस में आराम जैसे कई लाभ देता है जायफल, जानें इसके अन्य लाभ

कुर्सी पर बैठे-बैठे भी हो सकता है वजन कम, वर्क फ्रॉम होम में आज़माएं ये 5 वेट लॉस टिप्स

 क्या हरी घास पर टहलने से बढ़ती है आंखों की रोशनी? जानें नज़र तेज़ करने के कुछ आयुर्वेदिक तरीके

लॉकडाउन के दौरान बच्चों में बढ़ी आंखों की समस्याएं, इन एक्सपर्ट टिप्स के साथ रखें आंखों को हेल्दी