गर्मी के बाद बारिश की फुहार किसको अच्छा नहीं लगता। इस मौसम में रोमांस और नेचर का ब्यूटी पूरी तरह से खुलकर बाहर आता है। लेकिन जब इस मौसम के सुंदर परिदृश्य से अलग एक और पहलु भी है। मानसून में सबसे ज्यादा असर सेहत और स्किन पर पड़ता है। और स्किन की जब बात करते हैं तो सबसे पहले बात पांव की आती है। हंसिये नहीं मानसून के समय सबसे ज्यादा पैरों के स्किन को झेलना पड़ता है। क्योंकि बारिश में कीचड़ और पानी हर जगह भरा हुआ रहता है। हर जगह सीलन बदबू और पसीने की समस्या नजर