• हिंदी

Dark Circles Home Remedy: डार्क सर्कल्स के लिए लगाएं आलू का रस

Dark Circles Home Remedy: डार्क सर्कल्स के लिए लगाएं आलू का रस
आलू एक नैचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और आपकी स्किन को जवां दिखाता है।

आलू के जूस को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में खिंचाव आता है तथा चेहरे की झुर्रिया दूर होती है। आलू के उपयोग से गर्मी से झुलसी त्वचा को राहत मिलती है तथा ध्ब्बों को कम करने में मदद करता है।

Written by Sadhna Tiwari |Published : September 22, 2019 3:21 PM IST

पोटैटो आलू या बटाटा एक स्वादिष्ट सब्ज़ी है। यह कई तरीकों से आपकी रसोई में इस्तेमाल होती है। और,  आलू हमारे भोजन में विविधता लाने का काम करती है। इसके अलावा जब बात ब्यूटी की आती है तो वहां भी आलू का इस्तेंमाल किया जा सकता है।  ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन बता रही हैं, ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में आलू और आलू के रस को इस्तेमाल करने के तरीके और उसके फायदे-

ऐसे रखता है आलू आपको जवां और खूबसूरत-

आलू और अण्डे के फेसपैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में खिंचाव आता है तथा त्वचा में यौवनता लौट आती है।  आधे आलू के रस में एक अण्डे का सफ़ेद हिस्सा मिला कर मिश्रण बना लें तथा इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घण्टा तक लगा कर रखें। चेहरे को साफ ताजे पानी से धो डालिये। इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाएंगे और आपकी स्किन जवां दिखायी देंगी।

Also Read

More News

आधे आलू रस में दो चम्मच दूध मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन की मदद से पुरे चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। इस मिश्रण को आधा  घंटे बाद पानी से धो डालिये। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे की त्वचा में ताजगी तथा यौवनता का अहसास होता है।

त्वचा पर काले दाग ध्ब्बों को छुडाने के लिए  आलू मदद कर  सकता है। पुराने समय में त्वचा में खाज, खुजली के लिए आलू के चिकित्सकीय गुणों के वजह से जूस को चेहरे पर लगाया जा सकता है। आलू के स्लाईस को त्वचा के रैशेज़ और इरिटेशन जैसी समस्याओं के उपचार में मददगार माना जाता है।

आलू के जूस को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में खिंचाव आता है तथा चेहरे की झुर्रिया दूर होती है। आलू के उपयोग से गर्मी से झुलसी त्वचा को राहत मिलती है तथा ध्ब्बों को कम करने में मदद करता है।

डार्क सर्कल्स को कम करता है आलू-

आलू के उपयोग से आंखों के इर्दगिर्द सूजन को कम करने में मदद मिलती है। आलू तथा खीरे के जूस को बराबर मात्रा में मिलाकर प्रतिदिन आंखों के इर्द गिर्द लगाने से आंखों की सुन्दरता बढ़ती है।

सुंदर बालों के लिए लगाएं आलू का रस-

आलू के छिलकों से बालों की रंगत काली बनी रहती है। आलू के छिलको को पानी में उबालकर ठण्डा होने दे तथा इस पानी को शैम्पू के बाद बालों को धेने के उपयोग से बालों में चमक तथा कोमलता आती है।