अधिकतर लोगों की स्किन बहुत ही ज्यादा संवेदनशील यानी सेंसेटिव होती है। कोई भी फेशियल ट्रीटमेंट या मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते ही त्वचा पर रैशेज दाने निकल आते हैं। जिनकी त्वचा बहुत जल्दी इर्रिटेट होती है वह संवेदनशील त्वचा कहलाती है। गर्मी के दिनों में देर तक धूप में रहने धूल-मिट्टी के कारण भी बहुत से लोगों की त्वचा पर खुजली रैश या लालपन हो जाता है। हालांकि यह कम समय के लिए रहता है। बार-बार आपकी त्वचा के साथ ऐसा कुछ होता है तो समझ लीजिए कि आपकी त्वचा सेंसेटिव यानी संवेदनशील है। ऐसे में इसकी देखभाल