सेंसेटिव स्किन (Sensitive Skin Care) को स्पेशल केयर की ज़रूरत पड़ती है। सेंसेटिव स्किन (Sensitive Skin Care) या संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को, मेकअप प्रॉक्ट्स का चयन भी थोड़ा सावधानी से करना होता है। इसके अलावा, ऐसे लोगों को मेकअप क्लीन करते समय भी, काफी ध्यान रखना पड़ता है। (Sensitive Skin Care Tips)
मेकअप साफ करने के लिए, सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को साधारण मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्किन को नुकसान पहुंचता है।
ऑलिव ऑयल के साथ नारियल का तेल, समान मात्रा में मिलाएं। मेकअप साफ करने के लिए इससे अपने चेहरे पर मसाज करें। नैचुरल होने की वजह से, नारियल के तेल के कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं होते। साथ ही यह स्किन को मॉश्चराइज़ भी करता है।
कच्चा दूध, स्किन क्लिंजर के तौर पर काम करता है। यह आपकी त्वचा का पोषण भी करता है। यह एक माइल्ड क्लींजर की तरह त्वचा को साफ करता है। साथ ही, स्किन को रिफ्रेश भी करता है।
हनी या शहद स्किन पर काफी सौम्य होता है। शहद में थोड़ा-सा पानी और बेकिंग सोड़ा मिलाएं। इसका एक पतला पेस्ट बना लें। रूई के टुकड़े को इस मिश्रण में भिगोकर, चेहरे पर लगाएं। मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा।
भाप लेने से चेहरे पर जमा मेकअप, आसानी से साफ हो जाता है। इसके अलावा, चेहरे के पोर्स भी खुल जाते हैं। लेकिन, बहुत अधिक देर तक स्टीम ना लें। इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें- करना है वेट लॉस तो खाएं ज़्यादा फाइबर, जानें कैसे वजन कम करने में फाइबर करता है मदद।
Follow us on