सर्दियां आते ही फटी एड़ियों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहने लगते हैं। लाख सफाई करें गर्म पानी में एड़ियों को डुबाकर उसे साफ करने की कोशिश करें एड़ियां फिर से फटने लगती हैं। समझ नहीं आता कि क्या क्रीम लगाएं कौन से उपाय (cracked heels in winter)आजमाएं। बिना मोजे के पैर सुंदर भी नहीं दिखते। और कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो ये सोचते हैं कि एड़ियां तो वैसे भी मोजे में ढकी रहती हैं फिर क्या साफ-सफाई करना। पर अधिक दिनों तक फटी एड़ियों की समस्या पर ध्यान ना देने से इनमें पस और दर्द