Pumpkin Seeds Face Mask : कद्दू के बीजों का फेसमास्क आपके चेहरे पर चमक आ सकता है। नियमित रूप से इस फेसमास्क को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन की झाइयां, पिंपल्स, एक्ने की परेशानियां दूर हो सकती हैं। दरअसल, कद्दू के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो आपकी स्किन की रंगत को बेहतर करने में प्रभावी हो सकता है। इसके साथ ही कद्दू के बीजों में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर रूप से मौजूद होते हैं, जो स्किन से पिंपल्स और एक्ने की सूजन को कम कर सकता है। इसके अलावा इस फेसमास्क को लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो सकते हैं। आइए जानते हैं कद्दू के बीजों का फेसमास्क बनाने की विधि-
ओटमील आपकी स्किन से डेड सेल्स को बाहर निकाल सकता है। वहीं, इससे आपकी स्किन बेहतर तरीके से एक्सफोलिएट हो सकती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू के बीजों को अच्छी तरह से पीस लें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच ओटमील और 1 चम्मच शहद मिक्स करें। अब तीनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा।
कद्दू के बीज और दालचीनी का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले कद्दू के बीजों को सूखाकर इसे पीसकर पाउडर के रूप में तैयार करें। अब एक कटोरी में 1 चम्मच कद्दू के बीज और दालचीनी को मिक्स करें। इसके बाद इसमें शहद और 1 बड़ा चम्मच दूध डालकर इसका पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन की ग्लो बढ़ेगी।
कद्दू के बीजों से आपके चेहरे की झाइयां दूर हो सकती हैं। कद्दू का फेसमास्क बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू के बीजों को अच्छी तरह से पीस लें। अब एक कटोरी लें। इसमें बेंटोनाइट क्ले पाउडर, कद्दू के बीजों का पाउडर और सेब का सिरका मिक्स करें। तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं।
जब मास्क सूख जाए,तो इसे हाथों से सर्कुलेशन मोशन में रगड़ें। इसके बाद गर्म पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन की रंगत बेहतर होगी। साथ ही स्किन की परेशानियां भी कम हो सकती हैं।
कद्दू के बीजों का यह फेसमास्क आपकी स्किन की रंगत को बेहतर कर सकता है। साथ ही स्किन पर ग्लो लाने में प्रभावी है। हालांकि, अगर आपको कद्दू के बीजों से किसी तरह की एलर्जी है तो इस स्थिति में इससे बने फेस मास्क को चेहरे पर न लगाएं। इससे आपकी स्किन की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
Follow us on