बाल झड़ना आजकल की आम समस्या बनती जा रही है। हर कोई बालों झड़ने से परेशान है। इसकी मुख्य वजह है बेतरतीब जीवनशैली खानपान में पौष्टिक चीजों की कमी प्रदूषण तनाव स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन की कमी आदि। आप तेल शैम्पू और घरेलू नुस्खे तो आजमाते ही होंगे अपने बालों को झड़ने से बचाने के लिए। क्यों नहीं कुछ दिनों तक हस्त मुद्रा करके देखते हैं? इनके अभ्यास से आपके बालों के झड़ने की समस्या हमेशा के लिए ठीक हो सकती है। इनके नियमित अभ्यास से बाल जड़ से मजबूत होते हैं। जानिए कौन सी मुद्रा आपकी यह समस्या