चेहरे पर कई बार मुंहासे (Pimples) अधिक होेने या फिर चोट लगने से निशान पड़ जाते हैं जो जल्दी नहीं जाते हैं। हो सकता है आपके चेहरे पर कुछ दाग-धब्बे या कटे का निशान हो जिसे हटाने के लिए आप कई घरेलू नुस्खे क्रीम लोशन आदि ट्राई कर चुके होंगे। चेहरे पर हल्का सा भी निशान चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। आप इन दाग-धब्बों कटे जले के निशान को प्राकृतिक तरीकों से भी दूर कर सकते हैं। कई ऐसे प्राकृतिक तेल (Natural oils for skin care) का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल जैतून का तेल (Olive oil)