देर रात तक जगना तनाव मोबाइल और कंप्यूटर पर काम करते रहना संतुलित आहार की कमी जल्दी सुबह में जागना ये है आज लोगों की लाइफस्टाइल। इस बेतरतीब लाइफस्टाइल के कारण आज डार्क सर्कल की समस्या आम होती जा रही है। आंखों के नीचे मौजूद ये डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ते हैं। इससे बचने के लिए किसी आई क्रीम के इस्तेमाल की बजाय आई मास्क लगाएं। ये पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। जानें कुछ ऐसे ही नेचुरल आई मास्क जो डार्क सर्कल को दूर कर आपको देंगे खूबसूरत आंखें… नाक को पैनी और शेप में