गर्मियों की चिलचिलाती धूप और अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों की सबसे ज्‍यादा मार चेहरे को झेलनी पड़ती है। इससे चेहरे झुलसा हुआ और बेजान लगने लगता है। पर मुल्‍तानी मिट्टी ऐसा घरेलू उपाय है जो आपको एक साथ कई समस्‍याओं से निजात दिलवाएगी। मुल्‍तानी मिट्टी एक बेहतरीन फेस पैक क्‍लींजर और नेचुरल स्‍क्रब है। आइए जानते हैं मुल्‍तानी मिट्टी के सौंदर्य लाभ। मुल्‍तानी मिट्टी का फेस पैक मुल्तानी मिट्टी को सीधे चेहरे पर पेस्ट के रूप में भी लगाया जा सकता है। इसे लगाने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इसके ज्यादा फायदे पाने के लिए आप घर पर