बरसात के मौसम में धूप की कमी और बार-बार बारिश में भीगने से कपड़ों की तरह हमारी त्वचा और बालों का टेक्स्चर भी बिगड़ जाता है। खिले-खिले और सुंदर दिखने की बजाय बरसात के मौसम में बाल चिपचिपे और भारी महसूस होते हैं। साथ ही बार-बार गीले होने की वजह से उनकी नैचुरल नमी भी गायब हो जाती है और आपके बालों से अजीब-सी बदबू आने लगती है। बालों से आनेवाली यह बदबू बहुत तेज़ होती है तो आपको स्मेली हेयर सिंड्रोम तक हो सकता है। आपने भी अपने आसपास कुछ लोगों को शिकायत करते देखा होगा कि बरसात के दिनों में