मानसून में जिस तरह से बाल गिरने की समस्या बढ़ जाती है ठीक उसी तरह से पैरों में भी लोगों को कई तरह के इंफेक्शन होने लगते हैं। ऐसे में बारिश का मजा तो लें पर अपने पैरों को नजरअंदाज न करें। खासकर वे लोग जिन्हें बार-बार मानसून सीजन में पैरों की समस्या होती ही है। पानी में रहने से सबसे ज्यादा नुकसान पैरों को होता है। मानसून में बालों त्वचा और अन्य हिस्सों की तरह ही पैरों की देखभाल (Monsoon Foot Care in hindi) भी जरूरी होती है। यदि आप देर तकपैरों को गीला रखेंगे गीले जूते और मोजे