• हिंदी

रसोई में रखी इन 3 चीजों को मिक्स करके पीना पसंद करती हैं मीरा राजपूत, ग्लोंइग स्किन के लिए आप भी कर सकती हैं ट्राई

रसोई में रखी इन 3 चीजों को मिक्स करके पीना पसंद करती हैं मीरा राजपूत, ग्लोंइग स्किन के लिए आप भी कर सकती हैं ट्राई
रसोई में रखी इन 3 चीजों को मिलाकर पीना पसंद करती हैं मीरा राजपूत, ग्लोंइग स्किन के लिए आप भी कर सकती हैं ट्राई

ये ड्रिंक आप अपनी रसोई में मौजूद कुछ चीजों को मिलाकर बना सकते हैं, जो आपको साफ और बेदाग त्वचा पाने में मदद करेगी।

Written by Jitendra Gupta |Updated : June 1, 2023 12:23 PM IST

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी और इंस्टाग्राम पर अपने ब्यूटी हैक्स के लिए मशहूर मीरा राजपूर कपूर अक्सर अपने फैंस क ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए टिप्स देती नजर आती हैं। मीरा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके फैंस उनके ज्यादातर मेकओवर पोस्ट को लाइक करते हैं। मीरा हर दूसरे-तीसरे दिन इंस्टाग्राम पर साफ और बेदाग स्किन के लिए कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मीरा ने ग्लोइंग स्किन के लिए एक ऐसे ड्रिंक को बनाने की रेसिपी शेयर की है, जो आपको खूब पसंद आ सकती है। जी हां, ये ड्रिंक आप अपनी रसोई में मौजूद कुछ चीजों को मिलाकर बना सकते हैं, जो आपको साफ और बेदाग त्वचा पाने में मदद करेगी। आइए जानते हैं कौन सी रेसिपी आपको ग्लोइंग स्किन देने का काम करेगी।

कौन सी है रेसिपी

मीरा राजपूत अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए ये ड्रिंक पीना पसंद करती हैं। ये ड्रिंक न सिर्फ न ग्लोइंग स्किन प्रदान करता है बल्कि मुंहासों को दूर करने के साथ-साथ पीरियड्स में भी आराम पहुंचाता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी चीजों को मिलाकर तैयार होता है ये ड्रिंक।

Also Read

More News

सामग्री

मीरा इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए 5 किशमिश, चुटकी भर केसर को एक चौथाई गिलास पानी में रात भर भिगो कर रख देती हैं और सुबह उठकर इस पानी को पी लेती हैं और किशमिश को खा लेती हैं।

स्किन के लिए दूसरे नुस्खे

इस नुस्खे के अलावा मीरा अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ये चीजें भी करती हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैंः

1-दही बेसन फेस पैक

दही में बेसन को मिलाकर फेस पैक के रूप में चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। ये नुस्खा आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं।

2-तुलसी का पानी

अगर आपके चेहरे पर दाने या फिर कील-मुंहासे हैं तो आपको तुलसी का पानी पीना चाहिए या फिर उससे मुंह धोना चाहिए। ऐसा करने से स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।

3-नींबू रगड़ना

अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए मीरा चेहरे पर नींबू रगड़ना पसंद करती हैं। आप नींबू को आधा काटकर फेस पर रगड़ें, जिससे स्किन को साफ करने में मदद मिलेगी।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on