हाउस ऑफ मैकेन्रो सीक्रेट टेम्पटेशन ने सोमवार को यहां महिलाओं के लिए विशेष डियोड्रेंट लॉन्च किया। सीक्रेट टेम्पटेशन ने इस नए डियोड्रेंट को रोमांस मिस्ट्री अफेयर प्ले और पैशन नामों के पांच फ्रेगनेंस में पेश किया है। मैकनोर ने इस डियोड्रेंट में एक नई खुशबू की विशेष पेशकश की है जिसे 'डिजायर' नाम दिया गया है। इसमें नशीले तुर्की गुलाबों फूलों की खुशबू से भरपूर जर्मेनियम और प्रभावशाली मस्क को मिलाया गया है। मैकनोर का यह 150 मिलीलीटर डियोड्रेंट 17 जुलाई से दिल्ली के बाजारों में उपलब्ध होगा। मैकनोर के एमडी नरेंद्र कुमार डागा ने कहा मैंने मैकनोर की