जब हमारे होंठ रूखे होकर फटने लगते हैं तब बड़ी समस्या पैदा हो जाती है क्योंकि यह हमारे शरीर का एक नाजुक अंग होने के साथ-साथ सुंदरता का भी एक अहम हिस्सा होते हैं कई बार तो फटे होंठों से खून तक निकलने लगता है। ऐसे में ज़रूरी है कि लिप्स को हमेशा ही मॉइस्चराइज़ रखें। मॉइस्चराइज़ करने के साथ-साथ लिप्स को स्क्रब करना भी ज़रूरी है ताकि उनकी डेड स्किन हट जाए और वे पहले की तरह सॉफ्ट और गुलाबी हो जाएं। जानते हैं कुछ ऐसे ही नेचुरल स्क्रब्स के बारे में जो लिप्स को स्क्रब करने में