होंठों को सुंदर और कोमल बनाए रखने के लिए आप तरह-तरह के लिप बाम लिप क्रीम अप्लाई करती होंगी। हो सकता है दादी मां के घरेलू नुस्खों को भी ट्राई कर चुकी होंगी। कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ और होंठ अब भी रूखे-सूखे फटे हुए नजर आते हैं तो होठों का व्यायाम यानी लिप एक्सरसाइज करें। इससे होठों को अच्छा लुक प्रदान कर सकती हैं। ये लिप एक्सरसाइज होठों के साथ-साथ आपके चेहरे की सुंदरता में भी चार-चांद लगा देंगे। उसके लिए जरूरी है कुछ ऐसे व्यायाम जिसे आप घर बैठे कर सकती हैं। होठों को उभारने के लिए