टीवी विज्ञापनों में हेयर केयर से जुड़े तमाम ऐसे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जो आपके बालों से जुड़ी सभी समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं। शैंपू भी इनमें से एक है। दरअसल शैंपू के विज्ञापनों में इस बात के दावे किए जाते हैं कि शैंपू लगाने से आपके बाल (Shampoo And Hair Problem) लंबे घने और मजबूत होंगे साथ ही रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी! मगर इन तथ्‍यों में कितनी सच्चाई है? क्या आपने शैंपू लगाने से पहले शैंपू के फैक्‍ट्स जानने की कोशिश की? शायद आपका जवाब 'नहीं' में हो। मगर शैंपू के बारे में