Keratin Rich Foods for Hair in Hindi: काले घने लंबे और स्वस्थ बाल हर महिला की ख्वाहिश होती है लेकिन आज की जीवनशैली में अब ऐसे खूबसूरत बाल पाना या उन्हें बनाए रखना काफी मुश्किल काम होता जा रहा है। आज 50 प्रतिशत से भी अधिक लोग कम उम्र में ही बालों के टूटने-गिरने सफेद होने रूसी रूखे व बेजान बाल जैसी समस्याओं से परेशान हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है अपने बालों और स्कैल्प की प्रॉपर देखभाल करना। जब तक बालों की जड़ें मजबूत और हेल्दी नहीं होंगी बालों का गिरना कम नहीं होगा। बालों और उसकी जड़ों