करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री रहीं हैं जो अपनी अदा और सुंदरता दोनों में नाम कमाया है. आजकल वो खबरों में अपने कमबैक को लेकर हैं. करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी करने के बाद बहुत कम फिल्मों में काम किया. दिल लगाने की सजा तो न दोगे तुम गाना आज भी करिश्मा कपूर के नाम से सर्च किया जाता है. करिश्मा कपूर की आयु 45 साल की है लेकिन दिखने में अभी भी वो 30 की लगती हैं. खूबसूरत और जवां बने रहने के ब्यूटी टिप्स अगर किसी से सीखा जा सकता है, तो वो करिश्मा कपूर ही हैं. बेहतर त्वचा की देखभाल के लिए करिश्मा कपूर अपनी फिटनेस और डाइट प्लान पर विशेष ध्यान देती है. अगर आप भी करिश्मा कपूर की तरह सुंदर त्वचा की चाहत रखती हैं, तो उनके डाइट टिप्स के बारे में जरूर जानें.
हेल्दी स्किन के लिए बैरीज का सेवन लाभदायक होता है. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बताती हैं कि वो ब्रेकफास्ट में बैरीज खाती हैं. बैरीज को सुपरफूड कहा जाता है. स्किन केयर के लिए जरूरी पोषक तत्व फाइटोकेमिकल्स, फ्लेवेनॉएड्स पाये जाते हैं. डाइट में बैरीज को शामिल करने से हेल्दी स्किन के साथ हार्ट हेल्थ भी बेहतर रहता है.
एंटी एजिंग फूड के बारे में तो आप पढ़ते ही रहते हैं. करिश्मा कपूर की चमकती त्वचा का राज भी ग्रेपफ्रूट मे छिपा है. ग्रेप फ्रूट्स में लाइकोपिन पाया जाता है, जो एंटीऑक्टीडेंट है. एजिंग के असर को कम करने में ग्रेप फ्रूट्स फायदेमंद होता है. ग्रेपफ्रूट्स में विटामिन सी भी पाया जाता है. ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी होता है.
डाइट टिप्स में आप दलिया और बादाम के फायदे पढ़ते रहते हैं. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दलिया शेयर की हैं, दलिया में बादाम भी है. दलिया जहां शरीर को पोषण देता है वहीं बादाम स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करता है.
शरीर को हाइड्रेट रखने और त्वचा की सफाई के लिए तरबूज का सेवन फायदेमंद होता है. तरबूज में पर्याप्त मात्रा में पानी पाया जाता है. स्किन की सफाई के लिए तरबूज का सेवन फायदेमंद होता है.
View this post on InstagramMy morning healthy treat😋#yummy#homemade#chiaseeds#almondmilk#appplepuree#mixednuts
वजन को कंट्रोल में रखने के लिए करिश्मा कपूर चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करती हैं. शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने के लिए भी चिया सीड्स का सेवन फायदेमंद होते हैं. चिया सीड्स में फाइबर और फैटी एसिड पाया जाता है जो पोषण के साथ त्वचा को झुर्रियों से बचाता है.
दिशा पटानी के सेक्सी फिगर का राज हैं ये 4 वर्कआउट.
सारा अली खान ब्यूटी एंड मेकअप टिप्स
काजोल के ब्यूटी सीक्रेट्स जो उनके लुक के साथ स्किन कलर को बदलने में की मदद.
Follow us on