• हिंदी

Karishma Kapoor Beauty Secrets: करिश्मा कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है माचा टी पाउडर, इस खास हर्बल चाय से बना फेस पैक लगाती हैं 'बर्थ डे गर्ल' लोलो

Karishma Kapoor Beauty Secrets: करिश्मा कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है माचा टी पाउडर, इस खास हर्बल चाय से बना फेस पैक लगाती हैं 'बर्थ डे गर्ल' लोलो

अपने मीडिया इंटरव्यूज़ में अक्सर करिश्मा ने कहा कि वे कई प्रकार के होममेड फेस पैक्स का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा ही एक होममेड फेस पैक बनाती हैं वो माचा टी पाउडर से, जिसमें स्किन को हेल्दी रखने वाले कई गुण होते हैं। (Karishma Kapoor Beauty Secrets)

Written by Sadhna Tiwari |Updated : June 25, 2021 3:27 PM IST

Karishma Kapoor Beauty Secrets: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की ग्लोइंग स्किन (Karishma Kapoor Skin) उनकेे चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ाता है। 46 साल की उम्र के बाद भी करिश्मा की स्किन इतनी हेल्दी और बेदाग है कि कॉलेज जानेवाली यंग लड़कियां भी उनके जैसी स्किन की ख्वाहिश रखती हैं। ज़ाहिर है करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor Skin Care Sectres) अपनी स्किन का काफी ख्याल रखती हैं। वह स्किन को अंदर और बाहर से हेल्दी रखने वाले देसी घी (Desi Ghee) जैसी पौष्टिक चीज़ों का सेवन करती हैं। (Karishma Kapoor Skincare Routine)

वहीं, अपने मीडिया इंटरव्यूज़ में अक्सर करिश्मा ने कहा कि वे कई प्रकार के होममेड फेस पैक्स (Homemade Face Pack) का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा ही एक होममेड फेस पैक बनाती हैं वो माचा टी पाउडर से, जिसमें स्किन को हेल्दी रखने वाले कई गुण होते हैं। (Karishma Kapoor Beauty Secrets in Hidi)

क्या है माचा टी?

माचा टी, हर्बल ग्रीन टी का एक प्रकार है, जो जापान (Japan) में काफी पॉप्युलर है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स और कैंसर-रोधी तत्वों से भरपूर होती है। साथ ही इसे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। (Matcha Green Tea for Skincare) करिश्मा कपूर इसी हर्बल चाय से बना फेस पैक लगाती हैं। यही नहीं, उनकी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) भी माचा टी फेस पैक लगाती हैं।

Also Read

More News

[caption id="attachment_747927" align="aligncenter" width="360"]Kareena Kapoor Khan and Karisma Kapoor matcha face mask self isolation Mumbai beauty remedies skincare ©Instagram.com/therealkarismakapoor[/caption]

घर पर ऐसे बनाएं माचा फेस पैक

  • इस नैचुरल फेस पैक को बनाने के लिए आपको ज़रूरत पड़ेगी माचा पाउडर की। इसका रेडीमेड पाउडर बाज़ार में मिल जाता है। एक चम्मच माचा टी पाउडर लें।
  • इसमें, एक चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं। फिर इसे 2 चम्मच बेसन के साथ मिक्स करें।
  • कुछ लोग बेसन की जगह चावल के आटे का भी प्रयोग करते हैं।
  • अब सारी चीज़ों को मिक्स करें और इसमें ज़रूरत के हिसाब से गुलाब जल यानि रोज़ वॉटर मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 30 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। सप्ताह में 2-3 बार यह फेस पैक लगाएं।

क्या नारियल और केसर खाने से पैदा होता है गोरा बच्चा? जानें कितना सच है या प्रेगनेंसी