सर्दियां शुरू हो गई हैं, इस सीजन में त्वचा के लिये ज्यादातर लोग पेट्रोलियम जेली इस्तेमाल करते है। अपनी सूखी त्वचा को कोमल करने के लिये मॉइस्चराइजर के बदले पेट्रोलियम जेली इस्तेमाल करते है। फटे होंठ, फटी एडियां और घुटनों के त्वचा के लिये भी पेट्रोलियम जेली ही इस्तेमाल करते है। जिन लोगों की त्वचा ज्यादा सूखी होती है वो तो मॉइस्चराइजर के बदले पुरे शरीर पर पेट्रोलियम जेली लगाते है। मगर ज्यादा पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना सेहत के लिये सही है या नहीं, डॉ. नर्मदा मातंग डर्मेटोलोजिस्ट,निओ स्किन क्लिनिक पवई कहती है फायदेमंद है।
'पेट्रोलियम जेली मिनरल ऑयल और वैक्स का मिश्रण है। इसमें मह्त्वपूर्ण है पेट्रोलियम जो आपकी त्वचा की नमी बनाए रखता है और आपकी त्वचा को पानी से बचाकर रखता है। ये आपकी त्वचा की सुरक्षा और उसको सूखा होने से बचाता है। इसकी मदद से आपके फटे होंठ, फटी एडियां, एल्बो और घुटने की सूखी त्वचा को जल्दी कोमल करता है। हम डर्मेटोलोजिस्ट हमारी त्वचा सूखी हो जाये, तो त्वचा की नमी बरकरार रहने के लिये पेट्रोलियम जेली का ही इस्तेमाल करते है। पेट्रोलियम जेली के फायदे उसका महत्वपूर्ण घटक पेट्रोलियम से ही मिलते है। जो आपकी त्वचा की दरारे भरता है और उसे पानी से बचाकर रखता है। इससे आपकी त्वचा नमी बनी रहती है।' ऐसे डॉक्टर कहती है।
इन तरह आप पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा के लिये है फायदेमंद:
Read this in English
अनुवादक Sushantdeep Sagvekar
चित्र स्रोत:Shutterstock
Follow us on