Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Leaves for White Hair : आज के समय में हर व्यक्ति तरह-तरह के केमिकल्स युक्त चीजों का प्रयोग करने लगा है। चाहे वालों की खूबसूरती बढ़ानी हो या फिर स्किन की केयर करनी, लगभग हर चीज के लिए लोग मार्केट में मौजूद केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने लगे हैं। लेकिन आज भी दादी-नानी के नुस्खों में जो बात है, वो बात इन प्रोडक्ट्स में नहीं। अब बालों को काला करने की बात आती है, तो लोग मार्केट में तरह-तरह के डाई का प्रयोग करने लग जाते हैं। लेकिन अगर आप समय से दादी-नानी के नुस्खों को फॉलो करेंगे, तो आपको डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको नानी-दादी के कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने बालों को काला कर सकते हैं। इन नुस्खों के लिए आपको बस बगीचे में मौजूद कुछ पत्तियों की मदद लेनी पड़ेगी। आइए जानते हैं बालों को काला करने वाली पत्तियां?
बालों को काला करने के लिए आप अपने आसपास के बाग-बगीचों में मौजूद करी पत्ते का प्रयोग कर सकते हैं। करी पत्ते में बालों को नैचुरली काला करने का गुण होता है। बालों को काला करने के लिए आप कई तरह से इसे अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 कटोरी नारियल तेल लें। इसमें 10 से 15 करी पत्ते डालकर इसे गर्म करें। इसके बाद इस तेल को ठंडा करें और फिर कंटेनर में स्टोर करके रख लें। सप्ताह में 2 बार इस तेल का प्रयोग करने से आपके बाल काले हो सकते हैं। इसके अलावा आप करी पत्ते का पेस्ट दही में मिक्स करके भी अपने बालों में लगा सकते हैं।
गुड़हल की पत्तियां बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। यह पत्तियां बालों को अंदर से पोषण प्रदान करती हैं। इससे झड़ते बालों से लेकर काले बालों की परेशानी को कम किया जा सकता है। बालों को काला करने के लिए आप गुड़हल की पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 10 से 15 गुड़हल की पत्तियां लें। अब इन पत्तियों को रातभर पानी में भिगोकर रख लें। सुबह इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। इसमें थोड़ा सा नारियल तेल, गुड़हल के फूलों का पेस्ट मिक्स करके इसे अपने बालों पर एप्लाई करें। इससे बालों का काला करने में मदद मिल सकती है। साथ ही यह झड़ते बालों की समस्या को कम कर सकता है।
बालों को काला करने के लिए मेहंदी की पत्तियों का प्रयोग लंबे समय से किया जा रहा है। इसकी पत्तियों में मौजूद गुण आपके बालों को नैचुरली काला कर सकते हैं। साथ ही बालों की चमक भी अच्छी होती है। बालों का काला करने के लिए सरसों तेल में मेहंदी का पाउडर मिक्स करके इसे स्टोर करके रखें। जब भी आप बालों में हेयर ऑयल से मसाज करें, तो इस तेल का प्रयोग करें। कुछ सप्ताह तक इस तेल का प्रयोग करने से आपके बालों का कालापन बढ़ सकता है।
बालों को काला करने के लिए आप इन असरदार पत्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बाल उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं, तो इस स्थिति में आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही किसी भी नैचुरल प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
Follow us on