Sign In
  • हिंदी

कलौंजी के इस्तेमाल से सफेद बालों को करें काला, घने और मुलायम बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

कलौंजी के इस्तेमाल से सफेद बालों को करें काला, घने और मुलायम बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Kalonji Seeds for Grey hair ( कलौंजी बालों में कैसे लगाएं ) : बालों के लिए कलौंजी कई तरह से फायदेमंद हो सकती है। इससे बालों को काला किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और लगाने का तरीका क्या है?

Written by Kishori Mishra |Published : May 5, 2023 9:29 AM IST

Kalonji Seeds for Grey hair ( कलौंजी बालों में कैसे लगाएं ) : भारतीय किचन में कलौंजी का उपयोग मठरी, नमकीन, समोसे जैसी कई तरह की स्वादिष्ट डिशेज को बनाने के लिए किया जाता है। इससे खाने का स्वाद बढ़ता है। साथ ही इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। इसके बीजों में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जैसे- एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी इत्यादि। यह फ्री-रेडिकल्स से भी हमारी सुरक्षा कर सकता है। वहीं, अगर बालों की बात करें, तो इससे आपके बालों को कई लाभ हो सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से बालों पर कलौंजी से तैयार तेल ( Kalonji Oil for Hair ) लगाते हैं, तो इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही यह सफेद बालों को काला करने में भी आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कलौंजी से बालों को कैसे करें ( kalonji se baal kale kaise kare ) काला?

बालों में कलौंजी का इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं? - Balon ke Liye Kalonji ke Fayde

बालों के लिए कलौंजी के कई लाभ हो सकते है। यह बालों को काला करने से लेकर बालों की लंबाई को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कलौंजी से बालों को होने वाले फायदे क्या हैं?

बालों की ग्रोथ बढ़ाए

कलौंजी के प्रयोग से बालों में ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है, जो आपके बालों की जड़ों के लिए जरूरी माना जाता है। इससे बालों का विकास सही होता है। इसके अलावा कलौंजी में ओमेगा 3 और ओमेगा-6 जैसे गुण होते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छे माने जाते हैं। 

Also Read

More News

सफेद बालों को करे काला

सफेद बालों की परेशानी को कम करने के लिए आप कलौंजी के बीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों की कोशिकाओं में सुधार किया जा सकता है, जो बालों को सफेद होने से रोकने में आपकी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, कलौंजी के प्रयोग से आप अपने बालों में कोलेजन बूस्ट को बढ़ावा दे सकता हैं। इससे बालों की रंगत में सुधार आ सकता है। 

बालों का झड़ना करे कम

झड़ते बालों की परेशानी को कम करने के लिए आप कलौंजी के बीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों को टूटने से भी रोका जा सकता है। कलौंजी में मौजूद पोषक तत्वों से आपके बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है, जो बालों को झड़ने से रोक सकता है। 

बालों में मेथी और कलौंजी कैसे लगाएं? - How to use kalonji or black seeds for hair

बालों में कलौंजी को लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच मेथी के बीजों को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़  दें। इसके बाद सुबह इसे पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही आपके बाल नैचुरल रूप से काले होंगे। 

Disclaimer :बालों की तमाम परेशानियों को कम करने के लिए आप कलौंजी का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, कलौंजी से अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की मदद जरूर लें। 

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on