• हिंदी

कॉफी से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, इन 3  तरीकों से करें इस्तेमाल

कॉफी से हटाएं आंखों के नीचे काले घेरे, इन 3  तरीकों से करें इस्तेमाल

Coffee For Dark Circles: अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें प्रयोग के 3 तरीके।

Written by priya mishra |Published : September 29, 2023 6:12 PM IST

Dark Circle Treatment With Coffee: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स होने से आपका चेहरा थका हुआ और सुस्त नजर आ सकता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी, डिहाइड्रेशन, नींद ना पूरी होना या ज्यादा स्ट्रेस के कारण डार्क सर्कल्स की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, जो लोग शराब या धूम्रपान का अधिक सेवन करते हैं, उनकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं। वैसे तो मार्केट में डार्क सर्कल्स हटाने वाले कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, आप चाहें तो डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो आंखों की सूजन और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करते हैं। त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी काफी काफी प्रभावी होती है। तो चलिए, जानते हैं डार्क सर्कल्स हटाने के लिए काफी का उपयोग किस तरह करें?

1. कॉफी और शहद

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए आप कॉफी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

2. कॉफी और बादाम का तेल

अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो आप कॉफी और बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें 10-15 बूंद बादाम के तेल की मिलाएं। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। कॉफी और बादाम तेल का मिश्रण त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगा।

Also Read

More News

3. कॉफी और एलोवेरा

आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स हटाने के लिए आप कॉफी और एलोवेरा जेल से बने आई मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। हालांकि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।