Sign In
  • हिंदी

काली पड़ी स्किन पर चमक ला सकता है नारियल तेल, जानें इस्तेमाल करने के 5 बेस्ट तरीके

काली पड़ी स्किन पर चमक ला सकता है नारियल तेल, जानें इस्तेमाल करने के 5 बेस्ट तरीके
Firstly, advice from a board-certified dermatologist can help decide the treatment line.

Coconut Oil for Tanning : स्किन टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग?

Written by Kishori Mishra |Updated : June 9, 2023 11:32 AM IST

Coconut Oil for Tanning : जून की भीषण गर्मी में स्किन झुलसने लगती है। ऐसे में आपकी स्किन काफी ज्यादा स्ट्रेसफुल भी नजर आती है। डेली स्किन केयर रुटीन के बावजूद भी स्किन पर काफी ज्यादा टैनिंग की परेशानी होने लगती है। सूर्य की हानिकारक किरणों की चपेट में आने की वजह से स्किन पर टैनिंग के अलावा कई तरह की परेशानियां होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा इन यूवी किरणों से स्किन पर कैंसर की संभावना भी रहती है। ऐसे में आपके लिए नारियल तेल एक बेहद ही प्रभावी और नैचुरल उपाय साबित हो सकता है। नारियल तेल में प्राकृतिक रूप से डी-टैनिंग गुण होता है, जो आपकी स्किन को कई तरह की परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। इसके साथ ही नारियस तेल आपकी स्किन को अनइवन स्किन टोन की परेशानी से छुटकारा दिलाकर रंगत में चमक ला सकता है। 

नारियल तेल में हेल्दी फैट, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स भरपूर रूप से होते हैं, जो आपकी स्किन को टैनिंग से सुरक्षित रख सकता है। इसके प्रयोग से आपको डी-टैनिंग क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए कैसे लगाएं नारियल तेल?

टैनिंग की परेशानी दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें नारियल तेल - How To Use Coconut Oil For Tanning

नारियल तेल से स्किन की करें मसाज - Coconut Oil Massage

गर्मियों में स्किन को टैनिंग जैसी अन्य परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए आप नारियल तेल से स्किन की बेहतर ढंग से मसाज कर सकते हैं। इसके लिए कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदें अपनी हथेली पर लें। अब अपने हाथों में इस तेल को थोड़ा सा मिक्स करें, फिर करीब 5 मिनट तक स्किन की मसाज करें। मसाज करने के करीब 10 मिनट तक इसे छोड़ दें। बाद में हल्के गुनगुने पानी से स्किन को क्लीन करें। बेहतर रिजल्ट के लिए दिन में दो बार नारियल तेल का इस्तेमाल करें। 

Also Read

More News

नारियल तेल और नींबू के रस का  मिश्रण - Coconut Oil and Lemon Benefits

नारियल तेल और नींबू के रस का मिश्रण स्किन की रंगत में सुधार आ सकता है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें नींबू के रस की 4 से 5 बूंदों को मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को स्किन पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से स्किन को क्लीन कर लें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार इस मिश्रण का प्रयोग करें।

नारियल तेल और हल्दी स्किन के लिए बेस्ट - Coconut oil and Turmeric Best for Skin

स्किन टैन की परेशानीको दूर करने के लिए आप हल्दी और नारियल तेल से तैयार पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को टैन लाइन्स पर लगाएं और फिर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से स्किन को अच्छी तरह से धो लें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए नारियल और हल्दी के मिश्रण को चेहरे पर दिन में दो से तीन बार लगाएं। 

नारियल और एलोवेरा फायदेमंद - Coconut Oil and Aloe Vera

नारियल तेल और एलोवेरा का मिश्रण आपकी स्किन को सॉफ्ट कर सकता है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें ताजा एलोवेरा जेल की पत्तियों से जूस निकालकर इसे मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए इसे लगा हुआ छोड़ दें। इससे स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही स्किन की चमक बेहतर होगी।

नारियल तेल और चीनी का स्क्रब - Coconut oil and Sugar Scrub

चेहरे पर इसका प्रयोग करने के लिए 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच चीनी डालकर इसका मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण से स्किन की स्क्रब करें। सन किस्ड एरिया पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें। करीब 5 से 10 मिनट तक इससे मसाज करने से स्किन की टैनिंग दूर हो सकती है। साथ ही यह स्किन से डेड सेल्स को निकालने में असरदार होता है। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का प्रयोग करें।

नारियल तेल स्किन से टैनिंग की परेशानी को कम कर सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है या टैनिंग की परेशानी ज्यादा हो रही है, तो इस स्थिति में स्किन केयर एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on