हर महिला शरीर के अनचाहे बालों से दुखी रहती है, जिसे रिमूव करने के लिए उन्हें कुछ ही तरीके पता होते हैं जैसे- वैक्सिंग और शेविंग। शेविंग करने से कुछ महिलाओं को अधिक इचिंग या अन्य समस्याएं होती हैं इसलिए वह इस विधि को ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं। वहीं वैक्सिंग बहुत अधिक दर्दनाक होती है और यह थोड़ी महंगी विधि है। इसलिए बहुत सी महिलाएं तो वैक्सिंग नाम से ही डरने लगती हैं। इस वजह से महिलाएं हेयर रिमूव करने की नई-नई तकनीकों की तलाश में रहती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं आप घर पर कुछ रसोई के सामानों को प्रयोग करके ही अपने बॉडी हेयर को आसानी से ही रिमूव कर सकती हैं। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आइए जानते हैं इस तरीके के बारे में थोड़ा गहराई से।
दरअसल हम इस रेमेडी में अनचाहे बालों को बेकिंग सोडा की मदद से रिमूव करने के तरीके बताने वाले हैं। जी हां हम बेकिंग सोडा को बेक होने वाली चीजों के अलावा भी प्रयोग कर सकते है। बेकिंग सोडा आपको आसानी से अपनी रसोई के सामान में मिल जायेगा और अगर नहीं है तो आप आसानी से किसी भी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। बेकिंग सोडा में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो आपके दांतों को सफेद कर सकते हैं, आपके बालों से एक्स्ट्रा तेल निकाल सकते हैं और अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं बेकिंग सोडा प्रयोग करने के कुछ लाभ।
किन-किन चीजों की आपको आवश्यकता पड़ने वाली है?
बेकिंग सोडा का एक छोटा सा पोर्शन लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिला दें। इसमें थोड़ा सा पानी मिला दें ताकि एक थिक पेस्ट बन सके। अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
अगर आप इस तरीके का प्रयोग बालों को रिमूव करने के लिए करेंगी तो न केवल बाल साफ होंगे बल्कि स्किन का कालापन भी दूर होगा इसलिए अगर एक बजट में और दर्द रहित तरीका चाहती हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई कर के देखें और अपने नतीजे हमारे साथ शेयर जरूर करें।
Follow us on