करवाचौथ इस बार 28 अक्टूबर को है। करवाचौथ के खास मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और जीवन भर इस दिन उपवास रखती हैं। इस मंगल दिवस पर हर महिला चाहती है कि वह अपने जीवनसाथी के सामने परफेक्ट दिखे। युवा उद्यमी मेकअप आर्टिस्ट और ब्रश एन ब्लशर की संस्थापक कोमल अग्रवाल ने करवा चौथ पर उचित तरीके से मेकअप करने के कुछ टिप्स साझा किए हैं- झुर्रियों से पाना है छुटकारा तो करें टीस्पून मसाज रेडिएंट स्किन : त्वचा को स्वस्थ रखने और इसमें चमक बनाए रखने के लिए यह बहुत