मेकअप करने के बाद किया जाने वाला स्ट्रोबिंग आपके चेहरे की शेप और चिकबोन्स के लिए अद्भुत काम कर सकता है। किसी सेलेब्रिटी की तरह दिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि आप घर पर ही कैसे स्ट्रोब कर सकती हैं। अपने फेक को स्ट्रोबिंग करने से पहले आपको इस तरह तैयारी करनी चाहिए।
मॉश्चराइजर
कोई भी मेकअप करने के लिए सबसे पहले मोश्चोराइजिंग जरूरी है। इसके लिए वाटर बेस्ड मोश्चोराइजर बेहतर रहेगा।
प्राइम
प्राइमिंग से अन्य प्रोडक्ट्स के लिए स्किन स्मूद बनती है यानि इससे आंखें, गाल, नाक और टी-जोन की स्किन चिकनी हो जाती है।
कलर करेक्शन
कलर करेक्टर पेन वास्तव में मेकअप के लिए वरदान हैं। इससे आपको रेडनेस, डार्क सर्कल, मार्क्स आदि से निपटने में मदद मिलती है। इससे स्किन में टोन आता है। आप पेस्टल कलर ले सकती हैं। ग्रीन कलर से रेड्नेस को काउंटरबैलेंस करने में मदद मिलती है जबकि पीच से डार्क सर्कल को छिपाने में।
फाउंडेशन लगाएं
यह आपके मेकअप को बनाये रखता है। इसलिए ऐसा फाउंडेशन लगाएं, जो हाईलाइट बनाये रखे और यह ज्यादा मैट या ड्राई न हो।
कन्सील
इसके लिए स्किन के कलर का कन्सीलर का चयन करें और किसी भी खामियों को छिपा लें।
स्ट्रोब कैसे करें
लिक्विड या पाउडर के रूप में एक हाइलाइटर लें और इनवर्ड से आउटवर्ड मोशन में अपनी पसंद का हाइलाइट लगाएं। आप इसे चिकबोन्स, आंखों के अंदरूनी किनारों, ब्रो बोन, नाक के टिप पर लगाएं। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
नोट
एक हाईलाइटर का चयन करें। उदहारण के लिए नैचुरल स्किन टोन में पीची, पिंक येलो या ब्लू बढ़ाने के लिए रोज कलर का चयन करें। वार्म स्किन टोन में पीच और येलो टोन देने के लिए एक गोल्ड कलर बेहतर होगा जबकि कूल स्किन टोन के लिए पिंक और ब्लू टोन देने के लिए आइस से हेल्प मिल सकती है।
Read this in English
अनुवादक – Usman Khan
चित्र स्रोत - Shutterstock
Follow us on