Sign In
  • हिंदी

Homemade shampoo: बदलते मौसम में बालों के रूखेपन से परेशान? इस खास दूध से घर पर बनाएं शैंपू, सिल्की हो जाएंगे बाल

Homemade shampoo: अगर आप भी बदलते मौसम से बालों के रूखेपन से परेशान हो चुके हैं, तो हम आपको एक खास दूध से घर पर बने शैंपू के बारे में बताने वाले हैं। यह शैंपू बालों को सिल्की बनाने के साथ-साथ अन्य कई फायदे देता है।

Written by Mukesh Sharma |Published : January 27, 2023 7:24 PM IST

बदलते मौसम के साथ बालों से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडे मौसम में बदलाव होने के साथ-साथ हवा की नमी में भी बदलाव हो जाता है और कई बार हवा में नमी की कमी के कारण बालों में रूखापन आने लगता है। मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है और पिछले कुछ दिन में ठंड में कमी देखी जा रही है। अभी से ही लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं महसूस होने लगी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को बदलते मौसम के कारण बालों में रूखेपन की शिकायत हो रही है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि ड्राई हेयर का इलाज करने के लिए आपको डॉक्टर से दवाई लेने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर ही आप इसका इलाज कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही घर पर बने एक खास शैंपू के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बालों में रूखेपन की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और आपको बाल सिल्की लगने लगेंगे। चलिए जानते हैं घर पर इस खास दूध से बने इस शैंपू के बारे में और इसके इस्तेमाल का तरीका व फायदे।

इस खास दूध से बनाएं शैम्पू

इस घरेलू शैंपू को बनाने के लिए आपको गाय या भैंस का दूध नहीं बल्कि नारियल की दूध की जरूरत पड़ेगी। कोकोनट मिल्क विटामिनों से भरपूर होता है, जो बालों को पर्याप्त मॉइस्चर प्रदान करता है, जिससे रूखे पन की समस्या नहीं हो पाती है। जिन लोगों को बदलते मौसम के साथ बालों में रूखेपन की शिकायत रहती है, उनके लिए कोकोनट मिल्क शैंपू काफी फायदेमंद हो सकता है और साथ ही इसे बनाने का तरीका भी आसान है।

कोकोनट मिल्क शैम्पू बनाने की विधि

  • 1/2 कप कोकोनट मिल्क
  • 1 बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 2 बूंद टी ट्री ऑयल

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले किसी ग्राइंडर में आधा कप कोकोनट मिल्क डाल लें

Also Read

More News

  • अब इसमें दालचीनी पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं
  • अच्छे से मिलने के बाद टी ट्री ऑयल की 2 बूंदे डालें और अच्छे से मिक्स करें
  • इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में डाल लें और 15 मिनट तक रखा रहने दें

अब आपका नुस्खा पूरी तरह से तैयार हो चुका है और आप इसे अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों में ऐसे करें इस्तेमाल

  • बालों में यह शैंपू करने के लिए गुनगुने पानी लें
  • बालों को पहले थोड़ा गीला करें और फिर कोकोनट मिल्क शैंपू लगाएं
  • शैंपू को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगने दें
  • कम से कम 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें
  • अब गुनगुने पानी के साथ धो लें और साफ तौलिए से पोंछ लें

यह होममेड शैंपू पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसलिए इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। साथ ही साथ इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो दिन भी किया जा सकता है।

कोकोनट मिल्क शैम्पू के अन्य फायदे

कोकोनट मिल्क में मौजूद विटामिन बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का टूटना काफी हद तक कम हो जाता है। अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं, तो कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। साथ ही नियमित रूप से कोकोनट मिल्क शैम्पू का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों जैसी समस्याएं भी काफी हद तक कम हो जाती हैं।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on