बदलते मौसम के साथ बालों से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडे मौसम में बदलाव होने के साथ-साथ हवा की नमी में भी बदलाव हो जाता है और कई बार हवा में नमी की कमी के कारण बालों में रूखापन आने लगता है। मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है और पिछले कुछ दिन में ठंड में कमी देखी जा रही है। अभी से ही लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं महसूस होने लगी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों को बदलते मौसम के कारण बालों में रूखेपन की शिकायत हो रही है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि ड्राई हेयर का इलाज करने के लिए आपको डॉक्टर से दवाई लेने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर ही आप इसका इलाज कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही घर पर बने एक खास शैंपू के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बालों में रूखेपन की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और आपको बाल सिल्की लगने लगेंगे। चलिए जानते हैं घर पर इस खास दूध से बने इस शैंपू के बारे में और इसके इस्तेमाल का तरीका व फायदे।
इस घरेलू शैंपू को बनाने के लिए आपको गाय या भैंस का दूध नहीं बल्कि नारियल की दूध की जरूरत पड़ेगी। कोकोनट मिल्क विटामिनों से भरपूर होता है, जो बालों को पर्याप्त मॉइस्चर प्रदान करता है, जिससे रूखे पन की समस्या नहीं हो पाती है। जिन लोगों को बदलते मौसम के साथ बालों में रूखेपन की शिकायत रहती है, उनके लिए कोकोनट मिल्क शैंपू काफी फायदेमंद हो सकता है और साथ ही इसे बनाने का तरीका भी आसान है।
सबसे पहले किसी ग्राइंडर में आधा कप कोकोनट मिल्क डाल लें
अब आपका नुस्खा पूरी तरह से तैयार हो चुका है और आप इसे अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह होममेड शैंपू पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसलिए इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। साथ ही साथ इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो दिन भी किया जा सकता है।
कोकोनट मिल्क में मौजूद विटामिन बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का टूटना काफी हद तक कम हो जाता है। अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं, तो कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। साथ ही नियमित रूप से कोकोनट मिल्क शैम्पू का इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों जैसी समस्याएं भी काफी हद तक कम हो जाती हैं।
Follow us on