Palak for hair growth : गंजा होना किसी को भी पसंद नहीं। हर कोई चाहता है कि उसके सिर पर काले और घने बाल ताउम्र बरकरार रहें। लेकिन वंशानुगत कारणों के अलावा आजकल की जीवनशैली तनाव खानपान प्रदूषण के कारण भी बालों के गिरने की समस्या बढ़ती जा रही है। आज जिसे देखो वही बालों के टूटने-गिरने से परेशान है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी गंजेपन यानी मेल पैटर्न बाल्डनेस (Male pattern Baldness) की समस्या बहुत देखी जाती है। आजकल 35-40 वर्ष की उम्र में ही लोग बालों के अधिक गिरने के कारण टकले हो रहे हैं। यदि आपके