• हिंदी

सप्ताह में सिर्फ 2 बार इस तेल को लगाने से बालों की बढ़ेगी ग्रोथ, कुछ ही दिनों में कमर तक हो जाएंगे बाल

सप्ताह में सिर्फ 2 बार इस तेल को लगाने से बालों की बढ़ेगी ग्रोथ, कुछ ही दिनों में कमर तक हो जाएंगे बाल

Homemade Oil for Hair Growth : बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप अपने बालों में कई तरह के हेयर ऑयल का प्रयोग कर सकते हैं। आज हम आपको तेल की रेसिपी बताएंगे, जो आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं खास हेयर ऑयल की रेसिपी-

Written by Kishori Mishra |Published : October 1, 2023 4:17 PM IST

Homemade Oil for Hair Growth : हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे और घने हों। कई महिलाएं अपने बालों को कमर से भी ज्यादा लंबा करना चाहती हैं। लेकिन क्या कई कारणों से बाल लंबे नहीं हो पाते हैं। इसमें बालों में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। इसकी कमी को दूर करने के लिए आप अपने आहार में कई तरह की चीजों को शामिल कर सकते हैं। वहीं, बालों को लंबा और घना बनाने के लिए नियमित रूप से ऑयलिंग भी बहुत ही जरूरी है। मार्केट में मौजूद ऑयल की वजह से बाल काफी ज्यादा टूटने और झड़ने लगते हैं। इसका कारण इसमें मौजूद केमिकल्स हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको एक खास हेयर ऑयल की रेसिपी बताएंगे, जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए लंबा कर सकता है। आइए जानते हैं बालों को लंबा करने के लिए कौन सा हेयर ऑयल बालों में लगाएं?

लंबे बालों के लिए घर में बनाएं हेयर ऑयल - Homemade Hair oil for Hair Growth

आवश्यक सामग्री 

  • एलोवेरा की पत्तिया - 1 
  • करी पत्ता - 10 से 15
  • नारियल तेल - 1 कप
  • सरसों का तेल - 1 कप
  • मेथी दाना - 2 चम्मच
  • रीठा - 2 चम्मच
  • आंवला पाउडर - 1 चम्मच
  • भृंगराज पाउडर  - 1 चम्मच

कैसे बनाएं तेल? - How to Make homemade oil

सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाही लें, इसमें सरसों तेल और नारियल तेल को मिक्स करके डालें। अब इस तेल में मेथी दाना, रीठा डालें और साथ में करी पत्ता को काटकर डालें। जब इन सभी चीजों का रंग बदल जाए, तो इसमें भृंगराज का पाउडर और आंवला पाउडर डालकर फिर से गर्म करें। इसके बाद गैस की आंच बंद करके तेल को ठंडा होने दें। जब तेल ठंडा हो जाए, तो इसे बोतल में भरकर रख दें। 

Also Read

More News

कैसे लगाएं? - How to Apply oil on Hair

तैयार होममेड तेल को अपने बालों के स्कैल्प पर लगाएं और करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस अपने बालों को धो लें। सप्ताह 2 बार इस तेल को बालों में लगाने से आपके बालों को भरपूर पोषण मिलेगा। साथ ही बालों की ग्रोथ काफी ज्यादा बेहतर हो सकती है। 

बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप अपने बालों में इस असरदार तेल को लगा सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि बालों की ग्रोथ रुकने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी होता है। ताकि आप अपने बालों के विकास को बेहतर कर सकें।