Homemade Glycerin Benefits in Hindi: सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा हमारी त्वचा को नुकसान होता है। ड्राई स्किन बेजान त्वचा खुरदुरी सी हाथों की हथेलियों से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। चेहरे की देखभाल तो आप सर्दियों में खूब करते (Winter skin care tips in hindi) हैं लेकिन हाथों को मुलायम बनाए रखने के लिए अक्सर उपाय नहीं सूझता। बार-बार एक ही क्रीम और तेल लगाकर फायदा नहीं हो रहा है तो आप खुद से घर पर बनाएं ग्लिसरीन से मुलायम हाथ पाने के लिए (Homemade Glycerin) क्रीम। सर्दियों में आपकी हाथों की त्वचा रूखी हो गई है तो उन्हें