Spectacle Marks Home Remedies: कुछ लोगों की आंखें कमजोर हो जाती हैं जिससे दूर या पास की चीजों को साफ-साफ देखने में दिक्कत होती है। ऐसे में उन्हें पावर वाला चश्मा पहनना पड़ता है। कई बार लगातार चश्मा पहनने से नाक के पास काले निशान (Spectacle Marks) पड़ जाते हैं जो देखने में भद्दा लगता है। लगातार चश्मे के फ्रेम का दबाव आपके नाक पर पड़ता है जिससे वहां की त्वचा काली पड़ने लगती है। नाक पर बनने वाले इस डार्क पैच को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए आप कोई लोशन या