हाई फ्रीकवेंसी स्कैल्प ट्रीटमेंट (High-frequency scalp treatment) एक ऐसी ट्रीटमेंट है जो कम बिजली के इस्तेमाल के साथ बालों के विकास को उत्तेजित करती है। साथ ही यह बालों से जुड़ी कई और समस्याओं से भी राहत दिलाती है। इस ट्रीटमेंट के कीटाणुनाशक परिणाम (germicidal action) भी होते हैं जो बैक्टेरिया को सूखाने और गर्मी प्रदान करने का काम करते हैं। वीपीएस रॉकलैंड द्वारका दिल्ली में कंसल्टेंट डर्मटॉलजिस्ट डॉ. कनुवर्मा हमें हाई-फ्रीकवेंसी हेयर लॉस ट्रीटमेंट के बारे में अच्छी तरह समझने में मदद कर रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह ट्रीटमेंट करानी चाहिए या नहीं। हाई फ्रीकवेंसी थेरेपी