• हिंदी

मुहांसों को आने से रोकने के ये रहे 4 एक्सपर्ट टिप्स

मुहांसों को आने से रोकने के ये रहे 4 एक्सपर्ट टिप्स

मुहांसे क्यों आते-आते हैं बार-बार?

Written by Agencies |Published : January 18, 2017 3:59 PM IST

आजकल प्रदूषण और केमिकल भरे वातावरण में मुहांसे बार-बार फेस पर आ जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इनको ठीक करने के पीछे हजारों रूपये के क्रीम के पीछे पैसा बरबाद करने के पहले ऐसे टिप्स पर ध्यान दें जिससे आप इनका आना रोक सके।

मुंहासों की समस्या का अधिकांश लोगों को सामना करना पड़ता है। संतुलित आहार और खूब पानी पीकर मुहांसों से बचा जा सकता है और त्वचा में भी चमक बरकरार रहती है। स्किन अलाइव क्लीनिक के त्वचा विशेषज्ञ चिरंजीव छाबड़ा ने मुंहासों को दूर करने के लिए ये आसान सुझाव दिए हैं :

  • मुंहासे को नोचे नहीं क्योंकि इससे इंफेक्शन होने का खतरा होता है और सूजन व लालिमा भी बढ़ सकती है।

  • पानी खूब पिएं क्योंकि यह पाचन और भोजन के अवशोषण में अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर का तापमान नियंत्रित कर त्वचा को पोषण पहुंचाता है।

  • संतुलित आहार का सेवन करें, इससे आपका शरीर ठीक ढंग से काम कर सकेगा। स्वस्थ व चमकदार त्वचा के लिए कम वसा युक्त आहार लेना चाहिए। आहार में फलों और सब्जियों का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और इससे मुंहासे नहीं निकलते हैं।

इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने पर आप आसानी से मुहांसों को आने से रोक सकते हैं।

मूल स्रोत: IANS Hindi

चित्र स्रोत: Shutterstock.