लंबे-काले बालों की चाहत भला किस लड़की को नहीं होती लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के बीच महिलाएं बालों में तेल लगाने में या तो आलस कर जाती हैं या फिर वक्त की कमी के चलते ऐसा हो जाता है। लेकिन दोनों ही सूरतों में इससे नुकसान आपके ही बालों को होता है। बालों में बहुत दिनों तक तेल ना लगाने के कारण वे रूखे बेजान और कमज़ोर होने लगते हैं। बालों की सेहत सुधारने के लिए आप गुनगुने तेल से सिर की मसाज कीजिए। दरअसल मालिश से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है