सफेद बालों (Hair Care Tips) को छुपाने के लिए मेंहदी (Henna for Hair) का इस्तेमाल भी बहुत से लोग करते हैं। हाथों को सजाने के अलावा मेंहदी या हिना बालों को भी रंगत देती है। अगर आप अपने बालों में पहली बार मेंहदी लगा रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट और हर्बल क्वीन शहनाज़ हुसैन कुछ ऐसी ही टिप्स शेयर कर रहीं हैं। (Hair Care Tips) आयुर्वेदिक औषधि है मेंहदी (Henna for Hair): मेहंदी (Henna for Hair) के अनेक औषधीय लाभ है। आयुर्वेद के अनुसार मेहंदी में बेहतरीन एंटी-सैप्टिक गुण होते हैं। इसे त्वचा की