गर्मी के मौसम में फंगस और अन्‍य स्किन इन्‍फेक्‍शन बहुत जल्‍दी फैलते हैं। जरा सी लापरवाही से भी आप इनकी गिरफ्त में आ सकती हैं। इसके पीछे आपकी मेकअप की गलतियां भी हो सकती हैं। क्‍या आप जानती हैं कि आपका मेकअप ब्रश भी फंगस का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं विस्‍तार से- संवेदनशील है यह मौसम खूबसूरती के लिहाज से यह मौसम बहुत ज्‍यादा संवेदनशील होता है। एक तो बढ़ती धूप में टैनिंग का डर रहता है उस पर अगर आप कोई गलत ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट यूज कर लेती हैं तो उसका रिएक्‍शन भी बहुत जल्‍दी होता