फल स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से बहुत अच्‍छे माने जाते हैं। लगभग सभी को यह पता है कि फल खाने से शरीर निरोगी रहता है और हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। लेकिन इस बात से लोग अनजान होते हैं कि फल जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है उतना ही बालों के लिए भी है। फ्रूट पैक (homemade hair mask for hair growth) बालों को बढ़ाने और उनकी खोई रंगत वापस करने में बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फलों से बने हेयर फ्रूट पैक बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर और शैंपू की तरह होते हैं। गिरते बालों की समस्‍या हो