प्याज खाने से अनेक फायदे होते है यह तो आप जानती ही होंगी लेकिन आपने शायद ही कभी सोचा होगा कि प्याज का रस त्वचा पर लगाने से आपकी स्किन को भी बहुत फायदे हो सकते है। प्याज का रस लगा कर आप अपनी स्किन को घर पर ही डिटॉक्स कर सकती हैं यानी की त्वचा की सारी गंदगी निकाल कर स्किन को दमका सकती हैं। यह भी पढ़ें - हैवी ईयरिंग्स पहनने का है शौक तो न करें ये गलतियां पार्लर में जाकर किसी भी प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट लेने पर हमेशा ही साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बना