अभी तक ऐसा लगता था कि सिर्फ महिलाओं को ही अपनी सुंदरता की फि‍क्र होती है। पर जैसे-जैसे मैन्‍स (Beauty tips for men) कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट का बाजार बढ़ रहा है उससे यह अहसास होने लगा है कि पुरुषों को भी अपनी सुंदरता का बहुत ख्‍याल है। पर जरूरी नहीं है कि इसे मेंटेन रखने के लिए आपको महंगे प्रोडक्‍ट ही इस्‍तेमाल करने पड़ें। आप ये कुछ खास टिप्‍स (Beauty tips for men) अपनाकर भी खुद को लंबे समय तक जवां बनाए रख सकते हैं। महिलाएं भी देती हैं सुंदर पुरुषों पर ध्‍यान ब्‍यूटी और हेल्‍थ अब दोनों के लिए जरूरी