Sign In
  • हिंदी

तेज धूप की वजह से पैरों का रंग हो गया है काला, इन नुस्खों बढ़ाएं स्किन की चमक

तेज धूप की वजह से पैरों का रंग हो गया है काला, इन नुस्खों बढ़ाएं स्किन की चमक

Remove Sun Tanning from Feet : गर्मियों में पैरों की स्किन काफी काली नजर आती है। इस स्थिति में आपके लिए कुछ असरदार नुस्खे प्रभावी हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

Written by Kishori Mishra |Published : April 6, 2023 11:09 AM IST

Remove Sun Tanning from Feet : गर्मियों में अधिकतर लोग खुले हुए फुटवियर पहनते हैं, क्योंकि इससे पैरों में कम पसीना निकलता है। वहीं, बदबू आने की संभावना भी कम होती है। लेकिन खुले फुटवियर पहनने की वजह से पैरों की स्किन का रंग काफी काला हो जाता है। ऐसे में कई महिलाओं को अपने पैरों को छुपाना पड़ जाता है। अगर आपके पैरों की स्किन तेज धूप की वजह से काली हो गई है, तो परेशान न हों। आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार नुस्खे बताएंगे, जिससे आप अपने काले पैरों की स्किन को चमका सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में काले-काले पैरों की स्किन की चमक कैसे बढ़ाएं?

बेकिंग सोडा का करें प्रयोग

अगर आप चाहती हैं कि तेज धूप की वजह से आपके पैरों की स्किन काली नजर न आए, तो इस स्थिति में आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं। बेकिंग सोडा के प्रयोग से स्किन की चमक बढ़ती है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी घोलकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे अपने पैरों में लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बात में नॉर्मल पानी से अपने पैरों को धोएं। इससे आपके पैरों की चमक बढ़ेगी।

आलू का रस है कारगर

तेज धूप के कारण पैरों की स्किन अगर काली हो गई है, तो आलू का रस आपके पैरों के लिए बेस्ट हो सकता है। इसके लिए 1 आलू को छिलकर कद्दूकस कर लें। अब इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें। इसके बाद आलू के रस को अपने पैरों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने पैरों को साफ कर लें। इससे पैरों की चमक बढ़ेगी। 

Also Read

More News

नींबू का रस

नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण पाया जाता है। इसके प्रयोग से आपके पैरों की स्किन का कालापन दूर होगा। इस रस का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस लें। इसमें आधा चम्मच करीब चीनी मिक्स करें। अब इसे अपने पैरों पर लगाकर 5 मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से पैरों को धो लें। 

नारियल तेल है प्रभावी

पैरों की स्किन को चमकाने के लिए आप नारियल तेल  का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने पैरों को गुनगुने पानी में धोएं। फिर अपने पैरों को सुखाकर इसमें नारियल तेल लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। रोजाना रात में इस नुस्खे को आजमाने से आपके पैरों की स्किन की चमक बढ़ेगी। 

तेज धूप की वजह से अगर आपके पैर काले हो रहे हैं, तो आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इस में से किसी भी चीज से एलर्जी की शिकायत है, तो इसका प्रयोग न करें। 

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on