ठंड के मौसम में अक्सर होंठों (Dry Lips) की स्किन ड्राई हो जाती है। चूंकि होठों (Dry Lips home remedies) की स्किन शरीर के सबसे पतले और संवेदनशील हिस्सों में से है। इसीलिए मौसम में बदलाव होते ही इन पर असर होता है। लिप्स को सॉफ्ट और हेल्दी रखने के लिए बाज़ार में कई तरह के लिप बाम और क्रीम्स मिलती हैं। इनकी मदद से आप लिप्स की नमी बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ घरेलू नुस्खों को भी ट्राई कर सकते हैं। ड्राई लिप्स से राहत पाने के लिए अपनाएं ये नैचुरल तरीके (Dry Lips home remedies