• हिंदी

सर्दियों में इन चीजों को डायट में करें शामिल, तो नहीं फटेंगी एड़ियां 

सर्दियों में इन चीजों को डायट में करें शामिल, तो नहीं फटेंगी एड़ियां 
सर्दियों में अमूमन लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जिसके कारण यह समस्‍या पैदा होती है। © Shutterstock

सर्दियों में अमूमन लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जिसके कारण यह समस्‍या पैदा होती है।

Written by Yogita Yadav |Updated : October 29, 2018 3:36 PM IST

सर्दियों में अकसर फटे होंठ, फटी एडि़यां और त्‍वचा के रूखेपन का सामना करना पड़ता है। यह सभी समस्‍याएं शरीर में पानी की कमी के कारण पैदा होती है। असल में सर्दियों में लगातार कुछ खाते रहने के चलते हम यह भूल ही जाते हैं कि हमें कितना पानी पीना है। ऐसे में ये सभी समस्‍याएं देखने को मिलती हैं। अगर आप भी चाहती हैं सर्दियों में फटी एडि़यों और फटे होंठों की समस्‍या से बचना तो डायट में शामिल करें ये चीजें, जिनसे शरीर में नहीं होगी पानी की कमी। यह भी पढ़ें - एजिंग के साइन्‍स को दूर रखते हैं ये देसी फल और सब्जियां

पानी की कमी से आपके शरीर में ऊर्जा कम होने लगती है और आपका शरीर बीमार हो सकता है।ऐसे में कुछ खाने को अपनी डाइट में शामिल कर आप पानी की भरपाई कर सकते हैं।

दही

Also Read

More News

दही भले ही ठंडा होता है, लेकिन सर्दियों में आपको दही खाना चाहिए। दही आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। दही की जगह आप रोजाना नास्ते में लस्सी भी पी सकते हैं। आपकी बॉडी को ये डिहाइड्रेशन से बचाता है। इसके अलावा पालक खाने से भी शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। यह भी पढ़ें – विटामिन और खनिजों का खजाना है यह, नाश्ते से डिनर तक टेस्टी भी, हेल्दी भी

पालक

पालक में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होते है जो आपके शरीर में पानी कमी नहीं होने देता है। इसे रेग्युलर खाने से आपकी हड्डियां भी काफी मजबूत हो जाती है।

[caption id="attachment_619271" align="alignnone" width="655"]lemon-juice-in-winter नींबू खाने से शरीर में पानी की कमी नही होती। © Shutterstock[/caption]

नींबू

नींबू शरीर को विटामिन सी देने के लिए एक बहुत बड़ा सोर्स है। इसे खाने से शरीर में पानी की कमी नही होती है। नींबू को आप कई तरह से खा सकते है। लोग इसका सेवन ज्यादातर खाना खाते समय सलाद के रुप में करते है। ऐसे में सर्दियों में आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए। यह भी पढ़ें - जानें पुरुषों के लिए कितना फायदेमंद है टमाटर और अन्य चीजों में पाया जाने वाला लाइकोपीन

चावल

चावल में भले ही फैट बढ़ता हो, लेकिन इस सीजन मे चावल आपके शरीर के लिए काफी फायदा पहुंचाता है। दरअसल चावल में काफी मात्रा में पानी होता है।

सेब

सेब तो इस मौसम में खास है आपके लिए। सेब में पानी की काफी मात्रा होती है। इसमें आपको विटामिन सी के साथ फाइबर और कैल्शियम भी होता है। आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।